शिक्षा से ही एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है -:
करन भ्रोटा -एनएसयूआई जिला सचिव हिमाचल प्रदेश।
जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से रोहित ठाकुर को शिक्षा मंत्री बनने पर समस्त एनएसयूआई परिवार की ओर से आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
एनएसयूआई जुब्बल नावर कोटखाई परिवार अपने आप को काफी ज्यादा भाग्यशाली समझता है की शिक्षा मंत्री के रूप में रोहित ठाकुर जी का होना पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
रोहित ठाकुर के शिक्षा मंत्री बनने से शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति का संचार होगा।
छात्र राजनीति एक अच्छे नेता को जन्म देती है जिसका उदहारण माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी है।
माननीय मुख्यमंत्री भी एनएसयूआई परिवार का हिस्सा थे आज एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश के लिए यह काफी गर्व का क्षण है।
एक अच्छे राष्ट्र निर्माण के लिए सब से ज्यादा भूमिका एक अच्छे शिक्षा विजन की रहती है।
और रोहित ठाकुर के कार्यशाली और विजन से सभी परिचित है जिससे हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग का आरंभ होगा।
समस्त एनएसयूआई परिवार अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है की एक ऐसे काबिल शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश को मिले है।
रोहित ठाकुर जी 4 बार चुनाव जीत चुके है
2012 कांग्रेस सरकार में सीपीएस बनाए गए थे । और 2021 उप चुनाव में भाजपा की जमानत जब्त की थी।
और अब
जीत के चौके के साथ इस बार हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री बनाए गए।।
एक बार फिर से
रोहित ठाकुर को शिक्षा मंत्री बनाए जाने पर समस्त एनएसयूआई। जुब्बल नावर कोटखाई परिवार उन्हे बधाई देता है
0 $type={blogger}:
Post a Comment