झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रहे कांग्रेस के स्थानीय नेता... उमेश शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष, जुब्बल नावर कोटखाई
भारतीय जनता पार्टी मंडल जुब्बल कोटखाई ने कांग्रेस सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि जुब्बल कोटखाई के विकास में पूर्व भाजपा सरकार एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी का विशेष योगदान रहा है इसका सबसे बड़ा उदाहरण जुब्बल और कोटखाई में अलग-अलग उपमंडलाधिकारी कार्यालय और कोटखाई में खंड विकास अधिकारी कार्यालय को खोलना, आज कांग्रेस के नेता जनता से झूठे वादे करके चुनाव तो जीत गए हैं किंतु अब जिस प्रकार से अव्यवस्था का माहौल बना है उससे जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि जुब्बल में उपमंडलाधिकारी कार्यालय खोलने के बाद ही यहां पर गाड़ियों की नई पंजीकरण सीरीज को भी जारी किया गया है, जिसका झूठा श्रेय लेने का प्रयास कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेता कर रहे हैं जबकि उन्हें याद रखना चाहिए कि वही लोग पूर्व भाजपा सरकार के समय एसडीएम कार्यालय खोलने को जुमला कहकर जनता को गुमराह करने का प्रयास करते थे और आज जो भी जुब्बल कोटखाई नावर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं वह सभी भाजपा सरकार कार्यकाल में स्वीकृत कार्य है अन्यथा कांग्रेस सरकार के आने के बाद पूरे प्रदेश में नए खुले हुए लगभग 620 संस्थानों को बंद करने का काम किया है और कर्मचारियों को ओपीएस के नाम पर ठगने का काम किया और इसके साथ ही महिलाओं को हर महीने 1500 रु देने की बात भी जुमला साबित हुई है, उमेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता जनता से चुनाव में किए हुए सभी वायदों को पूरा करें अन्यथा भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच जाकर कांग्रेस सरकार की पोल खोलेगी।
0 $type={blogger}:
Post a Comment