सोलन :मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन ने आईटीसी के सहयोग से बद्दी में बाई पास रोड के पास एक नए कौशल आधारित आजीविका केंद्र का उद्घाटन किया

मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन ने आईटीसी के सहयोग से बद्दी में बाई पास रोड के पास एक नए कौशल आधारित आजीविका केंद्र का उद्घाटन किया। आदरणीय निशा आज़ाद तहसीलदार सह कार्यपालक दंडाधिकारी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ उद्घाटन की औपचारिकता निभाई। आईटीसी की ओर से फैक्ट्री मैनेजर - संदीप शशिधरन, एचआर हेड - ऋषि राज, अकाउंट्स मैनेजर - उज्जवल और प्रोग्राम मैनेजर - आशीष भी वहां मौजूद थे। मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन की ओर से महाप्रबंधक कॉर्पोरेट पार्टनरशिप - कल्पेश, सहायक प्रबंधक कॉर्पोरेट रिलेशनशिप - निशा, वरिष्ठ प्रबंधक - अर्पित श्रीवास्तव जिला आजीविका प्रबंधक - नवीन कुमार समारोह में उपस्थित थे। इस आजीविका केंद्र में 18 से 25 वर्ष के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और मैजिक बस उन्हें विभिन्न संगठनों में रोजगार दिलाने में मदद करेगी। मैजिक बस के पूरे भारत में 100 से अधिक आजीविका केंद्र हैं और इसने एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार पाने में मदद की है
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment