फिर बदलेगा मौसम, 22 मार्च को येलो अलर्ट

Shimla

फिर बदलेगा मौसम, 22 मार्च को येलो अलर्ट

निचले क्षेत्रों में ओलावृष्टि, तो ऊपरी क्षेत्रों में हो सकती है बर्फबारी

  #kotkhai09usa#
हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा, मौसम विभाग इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है। 21 मार्च से लेकर 24 मार्च तक मौसम के खराब रहने की संभावना है। #kotkhai09usa#
22 मार्च को मध्यवर्ती क्षेत्र और निचले क्षेत्रों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र  के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 21 मार्च से मौसम के खराब रहने की संभावना है।  #kotkhai09usa#
21 मार्च को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। वहीं इसका असर 22 और 23 मार्च को ज्यादा रहेगा।
 #kotkhai09usa#
मध्यवर्ती क्षेत्रों में जोरदार बारिश होगी, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। 

जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी संभावना है। 
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने कहा कि आगामी दिनों में होने वाली और बर्फबारी से तापमान में भी गिरावट आएगी। वहीं 25 मार्च के बाद से मौसम बिल्कुल साफ हो जाएगा । #kotkhai09usa#

रिपोर्ट, रिषा चौहान 


Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment