आज दिनाक 20/03/2021 को डी ए वी महाविद्यालय कोटखाई में एन एस एस व् स्वस्थ्य विभाग कोटखाई के सौजन्य से एड्स विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिमसें बतौर मुख्यातिथि श्री गुरुदेव सिंह ने शिरकत की । महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार जिस्तु ने मुख्यातिथि का स्वागत किया ।तत्पश्चात मुख्यवक्ता ने अपने संभाषण में एड्स की जानकारी देते हुए बताया कि एड्स का पहला रोगी 1986 में चेन्नई में पाया गया । वर्तमान समय में विश्व में कुल 2.1मिल्लियन एड्स से ग्रस्त है।ये एक संक्रमित बीमारी है जो एक व्यक्ति से दूसरे को फैलता है। इसके लक्षण 10 वर्ष के बाद दिखाई देते है जो इस बीमारी के फैलने का सबसे बड़ा कारण है ।उन्होंने बताया कि ये बीमारी असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त चढाने, संक्रमित सुई का प्रयोग करने त्तथा माँ से बच्चे को होता है। बचाव का सबसे उपयुक्त तरीका सुरक्षित यौन संबंध और रक्त कोश का रक्त ही उपयोग में लाये। वर्तमान शोध से पता चला है कि युवाओं में यह बीमारी तीव्र गति से फैलता है। इम्युनिटी क्षमता को बढ़ा कर संक्रमित बीमारी से बचाव किया जा सकता है। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे श्रेया ,पीयूष,आनंद, सारिका सूरज अभिषेक ,निकिता निशा आदि ने भाग लिया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में इन एस एस के अधिकारी श्री दिनेश शर्मा ने मुख्यअतिथि का धन्यवाद किया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment