पिछले कल 18 तारीख की शाम को खेनेटी चक के बघाल जंगल में किसी कारण से आग लग गई । इस आगजनी की घटना द्वारा जंगल में कई करोड़ों कि वनसंपदा खाक हो गई। जिसमे कई देवदार कायल ओर दूसरी कई प्रजातियों के वृक्ष जलकर खाक हो गए है।ओर साथ ही साथ कई वन्य जीवों ने अपने प्राण ओर आवास खो दिए।ये जंगल रत्नारी क्षेत्र के सामने का जंगल है यह इस बीट में नहीं आता है फिर भी आगजनी की घटना को देखते हुए बखराला गांव के युवक मंडल व महिला मंडल द्वारा इस आग को काबू करने का भरसक प्रयास किया । सब लोगो के सहयोग से जंगल के कुछ हिंसे को बचाने में कामयाबी भी मिली ।इस आगजनी की घटना पर क्षेत्रवासियों की मानें तो फायर ब्रिगेड की टीम लगभग 24 घंटे बाद पहुंची! आग पर अभी भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment