कोटखाई में आग की भेंट चढ़ा दो मंजिला मकान
तहसील कोटखाई की पंचायत गरावग के गांव मोहली मे 8 कमरों का दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया गनीमत यह रही कि इस मकान में फिलहाल कोई भी नहीं रह रहा था मकान का मालिक चंद्रसेन पुत्र कृष्ण चंद इन दिनों सिंगापुर में रह रहे हैं, इस आगजनी में लगभग 50 से ₹600000 तक का नुकसान हुआ है
0 $type={blogger}:
Post a Comment