मण्डल जूब्बल नावर कोटखाई का दो दिवसीय प्रिशिक्षण वर्ग आज जुब्बल में आरंभ
मण्डल जूब्बल नावर कोटखाई का दो दिवसीय प्रिशिक्षण वर्ग आज जुब्बल में आरंभ हुआ। सत्र का आगाज दीप जलाकर किया गया उस के जिला प्रभारी बिहारी लाल शर्मा प्रभारी जिला महासू, सह प्रभारी कुसुम सदरेट जी,मण्डल अध्यश गोपाल जबेइक, महामंत्री सतीश पीरटा, राकेश शर्मा, व मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे
0 $type={blogger}:
Post a Comment