कोटखाई कि एनजीओ के द्वारा सेहब सोसाइटी की महिलाओं को किया गया सम्मानित
आज महिला दिवस के अवसर पर जिला शिमला की कोटखाई की परमार्थ ततपरिवर्तन भव एनजीओ द्वारा शिमला नगर निगम मैं कार्यरत सैहब सोसाइटी की महिलाओं को सम्मान स्वरूप स्वयं लिखी कविता एवं महिला सशक्तिकरण पर चित्रण कर फोटो फ्रेम माननीय महापौर तथा माननीय उप महापौर के माध्यम से प्रदान की गई, इस अवसर पर एनजीओ के प्रधान सुशांत भरोटा वह अन्य सदस्य मोहित वर्मा ईशान चौहान, अंशिमा शर्मा, अक्षिता भरोटा,शिवानी टंडन, मृगवेन्द्र, विशाखा ठाकुर, सुरभि, आशीष शर्मा, दीक्षा चौहान, अभिषेक शर्मा वह सजी मेहता उपस्थित रहे
0 $type={blogger}:
Post a Comment