आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ननखरी द्वारा ननखरी महाविद्यालय में fresher वेलकम वह महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ननखरी द्वारा ननखरी महाविद्यालय में fresher वेलकम वह महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला महासू महामंत्री श्रीमान शशि भूषण श्याम जी रहे उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद इकाई ननखरी अच्छा कार्य कर रही है और उन्होंने महिला दिवस पर भी कहा आज की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और जबकि पहले ऐसा नहीं था इकाई अध्यक्ष पूजा ठाकुर ने स्वागत भाषण से कार्यक्रम की शुरुआत की इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर जी रहे वह उन्होंने परिषद की भूमिका का वर्णन किया एवं समाज में महिलाओं की भूमिका का भी वर्णन किया दूसरे विशिष्ट अतिथि कर्म सिंह ठाकुर जी पूर्व जिला महासू उपाध्यक्ष रहे इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता तहसील संयोजक सचिन सपटा रहे उन्होंने समाज में विद्यार्थी परिषद की भूमिका वह महिला दिवस के बारे में बताया इस प्रेशर वेलकम कार्यक्रम मे Mr fresher सचिन चौहान को चुना गया वह मिस फ्रेशर सत्य लक्ष्मी को चुना गया इस कार्यक्रम में सभी इकाई के कार्यकर्ता मौजूद रहे एवं बाहर से भी व्यक्ति इसमें आए थे इस कार्यक्रम में गायक कलाकार पूर्व इकाई सह सचिव नरेंद्र वह नगर इकाई कार्यकर्ता राहुल शर्मा रहे इन्होंने कार्यक्रम में अपने सुरों का जादू बिखेरा और लोगों को खूब आनंदित किया इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका एंकर रवि शर्मा जी की वह b.a. फाइनल ईयर प्रमुख प्रीति चौहान इन दोनों ने बहुत ही काबिलियत तारीफ एंकरिंग की!
0 $type={blogger}:
Post a Comment