शिमला से कोटखाई, वाया थरोला , नावर टिक्कर के लिए बस को सूचारू

शिमला से कोटखाई, वाया थरोला , नावर टिक्कर के लिए बस को सूचारू  रुप से चलाने के लिए  मुख्य सचेतक श्री नरेन्द्र ब्रागटा जी का तह दिल से धन्यवाद 
ग्राम पंचायत थरोला प्रधान जोगिन्द्र सिंह जी ने मुख्य सचेतक आदरणीय श्री नरेंद्र बरागटा जी से बस सेवा को सुचारु रूप से चलाने का आग्रह  किया मुख्य सचेतक श्री नरेन्द्र ब्रागटा जी ने तुरंत बस सेवा को सुचारु रूप से चलाने के लिय HRTC विभाग को आदेश किए और सेवा को सुचारु रूप से  चलाया गया ! इसके लिए जनता मुख्य सचेतक श्री नरेन्द्र ब्रागटा जी का और प्रधान जोगिन्द्र सिंह जी व HRTC विभाग का धन्यवाद करते है
यह परिचय दूरदर्शी सोच का है , बरागटा जी ने सदैव विकास में नए आयाम स्थापित किए हैं , फिर वो विषय HRTC विभाग हो , स्वास्थ्य विभाग हो , लोकनिर्माण हो , बिजली विभाग हो या फिर शिक्षा का  हो ।। आपने सदैव दलगत राजनीति को दरकीनार कर एक सकारात्मक व समदृष्टि से विकास की प्रणाली को निरंतर आगे बढ़ाया है ।। इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी अगर आपको मसीहा कहा जाता है , ऐसा नेतृत्व व ऐसा दृढ़निश्चयी  व्यक्तित्व जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र को बार बार मिले व साथ ही सौभाग्य की बात होगी व यह कहने में कोई संकोच नहीं कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए आप प्रेरणास्तोत्र हो ।।आपका आभार व धन्यवाद ।।
विकास पुरूष का  दूसरा नाम है नरेन्द्र बरागटा ।।
दूरदर्शी सोच व अलग कार्यशैली की पहचान है ।
आप जुब्बल नावर कोटखाई की शान है 
               
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment