भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश आई टी संयोजक चेतन सिंह बरागटा ने थरोला पंचायत (कोटखाई) से मण्डल मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मण्डल मिलन कार्क्रम की शुरुआत करने से पहले स्वर्गीय श्री नरेन्द्र बरागटा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत उनके द्वारा किये गए विकासात्मक कार्यों को पूरा करने व रुके पड़े कार्यों को आगे गति देने के लिए इस कार्यक्रम में गांव गांव टाउ, थरोला, ब्लोग, चाडका, खाडी, पडारा, रौणी,जाकर जन सम्पर्क किया गया।अपने पिता स्वर्गीय श्री नरेन्द्र बरागटा के प्रत्ति उमड़ी जनभावनाओं का चेतन सिंह बरागटा ने आभार प्रकट किया।
मण्डल मिलन कार्यक्रम में लोगों में उत्साह देखने को मिला। मण्डल अध्यक्ष गोपाल जबेइक ने कहा कि मण्डल मिलन कार्यक्रम जुब्बल नावर कोटखाई की प्रत्येक पंचायत में किया जाएगा। उन के अटल विहारी वाजपेयी इंजीनिरिंग कालेज के डारेक्टर रावेन्द्र चौहान , प्रधान जोगिंद्र घमटा, उप प्रधान मोहन्द्र चौहान, सोहन लाल गांगटा,जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुश चौहान, पूर्व बीडीसी सदस्य ओम प्रकाश चौहान, पूर्व प्रधान राकेश चौहान, पूर्व प्रधान शर्मिला पुरटा, सुरिन्द्र चौहान, देव राज, गीता रानटा, दयानन्द, कृष्ण चौहान, श्याम सिंग, सोमराज, रमेश कारदार, लायक राम, सुरेश, जगदीश , राकेश जिंटा, ऋषव धारटा, दीक्षित धानटा आदि मौजूद रहे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment