नेहरू युवा केंद्र कुल्लू,युवक मंडल नालदेरा तथा आदर्श युवा मंडल गाड़ के संयुक्त तत्वधान में खंड स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया।
खंड स्तरीय योग प्रतियोगिता के परिणाम हिमाचल शिक्षा समिति के प्रांत योग प्रमुख एवं सरस्वती विद्या मंदिर चौबाई के प्रधानाचार्य प्रकाश ठाकुर जी ने निकाले।
युवा मंडल प्रतिनिधि संजय छोटू ने जानकारी देते हुए कहा कि खंड स्तरीय प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में राजकीय आदर्श
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी की छात्रा नेहा प्रथम, राजकीय महाविद्यालय आनी की छात्रा इंदु द्वितीय एवं जूनियर वर्ग में आदर्श युवा मंडल गाड़ की सदस्य कल्पना ठाकुर प्रथम एवं किशंकु शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे।इसके अतिरिक्त इस प्रतियोगिता में प्रियंका,सुमन, योगिता शर्मा, शबू, उत्कर्ष शर्मा के प्रयास भी सराहनीय रहे।
युवा प्रतिनिधि संजय छोटू ने कहा कि आगामी समय में इस प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा के निर्देश अनुसार आगामी कार्यक्रमों मे पुरस्कृत भी किया जाएगा।
0 $type={blogger}:
Post a Comment