हिमाचल के कुल्लू में दर्दनाक सड़क हादसा 4 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। बंजार के घियागी के पास दिल्ली के पर्यटकों की कार हादसे का शिकार हुई है। कार हाईवे-305 से करीब 200 मीटर नीचे घियागी खड्ड में जा गिरी। चार पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक महिला सहित तीन सैलानी शामिल हैं।
0 $type={blogger}:
Post a Comment