भाजपा जुब्बल नावर कोटखाई मण्डल द्वारा “पंच परमेश्वर सम्मेलन” का आयोजन किया गया.,, प्रताप राणा मीडिया प्रभारी जुब्बल नावर कोटखाई भाजपा

 भाजपा जुब्बल नावर कोटखाई मण्डल द्वारा “पंच परमेश्वर सम्मेलन” का आयोजन किया गया। सम्मेलन में  जुब्बल नावर कोटखाई के जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जनप्रतिनिधियो के उत्साह से साफ़ झलकता हैं कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पुनः सरकार बनायेंगी। सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर पार्टी को मज़बूत करने का संकल्प लिया व जनप्रतिनिधियो को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को वार्ड स्तर पर बताने का आग्रह किया,ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस कार्यक्रम में विशेष प्रदेश सचिव व पूर्व में शिमला शहर की मेयर श्रीमती कुसुम सदरेट जी, पंचायती राज प्रकोष्ठ संयोजक श्री राजिंदर चंदेल जी, पूर्व प्रत्याशी श्रीमती नीलम सरैईक जी, प्रदेश कार्यसमति सदस्य व जिला सिरमौर प्रभारी श्री अरूण फाल्टा जी व जिल विस्तारक श्री चेत राम जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

About kotkhai09usa

1 $type={blogger}:

  1. Casino websites don't make the variance of the video games as accessible because the RTP numbers — and that is partly because of|as a outcome of} they do not need to assist you 바카라사이트 to enhance your odds. The consequence of every fashionable slot’s pull is determined by a computer chip inside the device, and not by movement generated from the reels. Slot machines additionally be} held for up to as} 5 minutes, solely if you have notified a slot employee and there are not any credits left on the machine.

    ReplyDelete